शहपुरा/डिंडौरी
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में शहपुरा के बड़झर घाट के पास एक तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। जबलपुर मेडिकल कालेज में उपचाराधीन कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में से 10 लोग एक ही गांव के थे।

हादसे पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने हताहतों और उनके स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। गिरफ्तार वाहन चालक ने ब्रेक फेल होने से हादसे की बात कही है। हालांकि हादसे का शिकार वाहन अनफिट था और उसका बीमा भी खत्म हो चुका था। माना जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था। नतीजतन, अनियंत्रित होकर पलट गया।
 
पुलिस के अनुसार, डिंडौरी जिले के गांव अम्हाई देवरी निवासी जय सिंह मार्को की बेटी का विवाह मंडला जिले के मसूर-घुघरी में हुआ है। उसके यहां संतान होने पर चौक समारोह का कार्यक्रम था। करीब 40 लोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार रात पिकअप से लौट रहे थे। रास्ते में बड़झर घाट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में खेत के पास जाकर पलट गया।

Source : Agency