बिहार-रोहतास में बेटे ने पिता को मारी गोली, बहन की शादी में जमीन बेचने से था नाराज
रोहतास.
रोहतास जिले के धर्मपुरा ओ.पी. क्षेत्र के हथनी गाँव मैं अपने पुत्र ने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्यारे पुत्र हरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई जारी रखी है।घटना की पुष्टि धर्मपुरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के हथनी गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक 60 वर्षीय गौरी शंकर चौधरी बताया गया है। रिश्तेदार ने बताया कि गौरी शंकर की पुत्री सुधा कुमारी की शादी जनवरी 2025 में होनी थी। इसी बीच बेटी की शादी के लिए पिता ने पुत्र हरेंद्र चौधरी से पैसे की मांग की। इसके बाद पुत्र ने अपनी बहन की शादी के लिए पिता को पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पिता के पास कोई रास्ता नहीं दिखता नजर आया अंत तो कटवा गौरी शंकर चौधरी ने अपने खेत को बेटी की शादी के लिए बेच दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
इसी बात को लेकर गौरी शंकर चौधरी और उनके पुत्र हरेंद्र चौधरी के बीच विवाद होने लगा। विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। आक्रोशित होकर हरेंद्र चौधरी ने अपने ही पिता गौरी शंकर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया आरोपी पुत्र हरेंद्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। अन्य से पूछताछ जारी है। धर्मपुरा ओपी के चौकीदार ने बताया कि गौरी शंकर चौधरी की हत्या उनके ही पुत्र कर दी है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी है।
पाठको की राय